HPSSC ने जारी किए 8 विभिन्न परीक्षाओं के Schedule

Tuesday, Apr 02, 2019 - 10:44 AM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने 8 विभिन्न पोस्टों पर लिखित परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। इसके तहत टी.जी.टी. आर्ट्स पोस्ट कोड-699 की लिखित परीक्षा 11 मई को सुबह होगी जबकि टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल पोस्ट कोड-700 की परीक्षा 11 मई को शाम को संपन्न होगी। इसके साथ ही जूनियर बेसिक टीचर पोस्ट कोड-721 की परीक्षा 12 मई को सुबह संपन्न होगी व फिशरी ऑफिसर पोस्ट कोड-589 की परीक्षा 12 मई को शाम को हमीरपुर व शिमला में संपन्न होगी।

सी. स्केल स्टैनोग्राफर पोस्ट कोड-621 की परीक्षा हमीरपुर में 13 मई को सुबह संपन्न होगी, स्टैनोटाइपिस्ट पोस्ट कोड-622 की परीक्षा हमीरपुर में 13 मई को शाम को संपन्न होगी, लाइब्रेरियन पोस्ट कोड-587 की लिखित परीक्षा हमीरपुर में 14 मई को सुबह संपन्न होगी जबकि स्टैनोटाइपिस्ट पोस्ट कोड-623 की परीक्षा 14 मई को शाम को संपन्न होगी।

कर्मचारी आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 15 दिन पहले वैबसाइट पर डाल दिए जाएंगे व अभ्यर्थी वहां से अपने एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को ई-मेल व मैसेज के जरिए भी उनके रोल नंबर की सारी जानकारी भेज दी जाएगी। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट देख सकते हैं या फिर आयोग में कर्मचारियों से संपर्क भी कर सकते हैं।

Ekta