HPSSC हमीरपुर ने जारी की लिखित छंटनी परीक्षाओं की समय सारिणी

Friday, Sep 13, 2019 - 11:34 AM (IST)

हमीरपुर (शिवम): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने विभिन्न पदों की लिखित छंटनी परीक्षाओं की समयसारिणी घोषित कर दी है। इस समयसारिणी के आधार पर पोस्ट कोड-709 क्लर्क व अकाऊंटैंट की परीक्षा 12 अक्तूबर को सुबह, पोस्ट कोड-715 जूनियर इलैक्ट्रिक इंजीनियर की परीक्षा 12 अक्तूबर शाम, पोस्ट कोड-712 इलैक्ट्रिशियन व सब-स्टेशन एटैंडैंट की परीक्षा 13 अक्तूबर की सुबह को सभी जिला कार्यालयों व चुनिंदा उपमंडलों में संपन्न होगी। इसके साथ ही पोस्ट कोड-714 जूनियर सिविल इंजीनियर की परीक्षा 13 अक्तूबर की शाम, पोस्ट कोड-723 जे.ओ.ए. की परीक्षा 20 अक्तूबर सुबह व पोस्ट कोड-738 फिटर की परीक्षा 20 अक्तूबर शाम को हमीरपुर, मंडी, धर्मशाला व शिमला में आयोजित होगी। 

पोस्ट कोड-702 पब्लिसिटी असिस्टैंट ग्रेड-1 की परीक्षा हमीरपुर व शिमला में 3 नवम्बर को सुबह आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही पोस्टकोड-675 पब्लिसिटी असिस्टैंट ग्रेड-2 की परीक्षा 5 नवम्बर की सुबह, पोस्ट कोड-734 डिसपैंसर की परीक्षा 5 नवम्बर की शाम व पोस्ट कोड-742 टैक्नीकल असिस्टैंट की परीक्षा 6 नवम्बर को सुबह को हमीरपुर में आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा के 45 दिन पहले आयोग की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे व मोबाइल पर मैसेज व ई-मेल करके भी अभ्यर्थियों को जानकारी दी जाएगी। वहीं अभ्यर्थी जानकारी के लिए आयोग की वैबसाइट से जानकारी ले सकते हैं।

Ekta