HPSSC ने घोषित किया परिणाम, Sub-Inspector के 33 में से 32 पद भरे

Wednesday, Mar 04, 2020 - 06:36 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सब-इंस्पैक्टर पोस्ट कोड-729 के 33 पदों का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर के 33 पदों के लिए 26,320 आवेदन आए थे, इनमें से 22,524 आवेदन अस्थायी रूप से लिखित छंटनी परीक्षा के लिए चयनित किए गए थे। 85 अंकों की लिखित परीक्षा 21 जुलाई, 2019 को आयोजित की गई थी, जिसमें 17,731 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जबकि 4,793 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे।

लिखित परीक्षा के बाद 691 उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के लिए चयनित किया। 691 उम्मीदवारों में से 63 उम्मीदवार अंडरएज और ओवरएज पाए गए, जिस पर आयोग ने उनके आवेदनों को रद्द कर दिया जबकि बाकी बचे 628 उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 236 उम्मीदवारों की विषय की लिखित परीक्षा 20 नवम्बर को ली गई। इसके बाद 94 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया। मूल्यांकन परीक्षा के बाद आयोग ने 33 सब-इंस्पैक्टरों का परिणाम घोषित कर दिया।

आयोग के सचिव ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर के 32 पदों पर उम्मीदवारों का चयन कर लिया गया है जबकि अनुसूचित जाति स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का एक पद योग्य उम्मीदवार न मिलने से खाली रह गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित परीक्षा परिणाम आयोग की वैबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Vijay