फिटर पोस्ट कोड 640 के अभ्यार्थियों का HPSSC के खिलाफ फूटा गुस्सा (Video)

Monday, Jun 24, 2019 - 05:11 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर सिंह): हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के तहत फिटर पोस्ट कोड 640 का अंतिम परिणाम घोषित नहीं करने पर अभ्यार्थी परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। बेरोजगारी की मार झेल रहे प्रदेश भर के सैकड़ों युवाओं ने सोमवार को कर्मचारी चयन आयेाग हमीरपुर के कार्यालय में आकर रोष व्यक्त किया और दो टूक शब्दों में चेताया कि अगर सात दिनों के भीतर परिणाम नहीं निकाला जाता है तो प्रदेश भर से बेरोजगार अभ्यार्थी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।

उन्होंने चयन आयोग पर आरोप लगाया कि कार्यालय में फोन करने पर कोई फोन नहीं उठाता अगर उठाया भी जाता है तो झूठे आश्वासन ही दिए जाते हैं। अभ्यार्थियों का कहना है कि फिटर पोस्ट कोड के साथ ली गई बाकी एक दर्जन परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं लेकिन फिटर पोस्ट कोड का परिणाम लटका हुआ है। उल्लेखनीय है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा फिटर पोस्ट कोड 640 की परीक्षा बीते साल 19 अगस्त को ली गई थी। जिसकी आयोग ने जनवरी महीने में मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। लेकिन प्रक्रिया पूरी होने के पांच महीने बीतने पर भी अंतिम परिणाम नहीं निकाला जा रहा है। जिस कारण प्रदेश के हजारों अभ्यार्थी असमंसज में फंसे हुए हैं।

Ekta