CU में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर के आधार पर बनेगी मैरिट लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 12:05 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2023-2024 प्रथम सैमेस्टर के लिए स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों तथा सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश सीयूईटी स्कोर के आधार पर बनने वाली मैरिट तय करेगी। हालांकि ऐसे विद्यार्थियों का समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया गया है। सीयू प्रशासन की मानें तो 7 अगस्त के उपरांत प्रथम सैमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करवा दी जाएंगी, तब तक एडमिशन प्रक्रिया संपन्न करवाने का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के यूजी के 5 अध्ययन कार्यक्रमों तथा 15 सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी हेतु करीब 33,126 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। बीते दिन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रैस टैस्ट अंडर ग्रैजुएट (सीयूईटीयूजी) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट के आधार पर सीयू मैरिट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा तथा उसके बाद प्रथम सैमेस्टर में दाखिला संबंधी प्रक्रिया भी तेज हो जाएगी।
विदित रहे कि सीयू में यूजी के 5 अध्ययन कार्यक्रमों तथा 15 सर्टीफि केट कोर्स में कुल 685 सीटें भरी जानी हैं। स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों के 5 विषयों में कुल 190 सीटें भरी जानी हैं, जिसमें यूजी में हर प्रोग्राम में 33-33 सीटें भरनी हैं तथा 5-5 सीटें सैल्फ फाइनांसिंग के तहत भरी जानी हैं। इसी तरह 15 सर्टीफि केट कोर्स में 33-33 सीटें भरी जानी हैं।
सीयू के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रैस टैस्ट अंडर ग्रैजुएट (सीयूईटीयूजी) का रिजल्ट घोषित हो गया है। सीयूईटी स्कोर के आधार पर मैरिट तैयार करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। मैरिट के आधार पर प्रथम सैमेस्टर स्नातक अध्ययन कार्यक्रमों तथा सर्टीफिकेट कोर्स में विद्यार्थियों का प्रवेश होगा। सीयू प्रशासन 7 अगस्त के बाद प्रथम सैमेस्टर के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू करवा देगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here