मंडी में खुलेगा HPCA का क्रिकेट सब सेंटर

Thursday, May 17, 2018 - 04:48 PM (IST)

मंडी(नीरज):मंडी जिला मुख्यालय के साथ लगते इंडस ग्लोबल स्कूल में एचपीसीए अपना क्रिकेट सब सेंटर खोलने जा रही है। बताया जा रहा है कि एचपीसीए की टीम ने वीरवार को स्कूल का दौरा किया और यहां सब सेंटर खोलने को लेकर मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया। यह टीम एचपीसीए के क्रिकेट डायरेक्टर एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी विक्रम राठौर की अगुवाई में यहां आई हुई थी। मंडी जिला से अजय राणा भी इस टीम के साथ मौजूद रहे। विक्रम राठौर ने बताया कि एचपीसीए पूरे प्रदेश में क्रिकेट के 70 सब सेंटर खोलने जा रही है और इसमें से 15 सब सेंटर खोले जा चुके हैं। इसके लिए स्कूलों का चयन किया जा रहा है ताकि स्कूली बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जा सके।
जिस स्कूल में सब सेंटर खोला जाएगा वहां पर एचपीसीए की तरफ से इंफ्रास्ट्रक्चर, विकेट, कोच,इक्यूपमेंट और बाल मुहैया करवाए जाएंगे। इसकी एवज में बच्चों से कुछ फीस भी जार्च की जाएगी। क्रिकेट की क्लास स्कूल टाइम के बाद लगेगी और इसमें कोई भी बच्चा आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद भाग ले सकता है। इन सभी सब सेंटर का फिर एक टुर्नामेंट भी करवाया जाएगा ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने बताया कि ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में 15 सब सेंटर खोलने के बाद अब टीम मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में इस प्रयास को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि जितने जल्दी स्कूलों का चयन हो जाएगा उतने ही जल्दी यह सब सेंटर खोल दिए जाएंगे। 
  

kirti