HPCA को मिला नया अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री अनुराग के भाई अरुण धूमल को सौंपी कमान

Friday, Sep 27, 2019 - 02:39 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को नया अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल एचपीसीए के नए अध्यक्ष बने। बता दें कि एचपीसीए की शुक्रवार हुई एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में उनके अध्यक्ष बनने की घोषणा हुई। उल्लेखनीय है कि एचपीसीए के अध्यक्ष पद के लिए मात्र अरुण धूमल ने ही आवेदन किया था। अध्यक्ष पद के लिए अरुण धूमल के अलावा किसी ने भी दावेदारी नहीं जताई, ऐसे में अरुण धूमल का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनना तय था। जानकारी के अनुसार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम के होटल ‘द पवेलियन’ में एजीएम की मीटिंग हुई।

इस दौरान अरुण धूमल के अलावा, रविन्द्र पाल सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया। रविन्द्र पाल सिंह कुल्लू के रहने वाले हैं। वहीं, सुमित कुमार सिंह को सचिव चयनित किया गया है। वह ऊना के रहने वाले हैं। उधर, शिमला के टूटू के अमिताभ शर्मा को सह-सचिव बनाया गया है। दरअसल चुनाव प्रभारी मनीषा नंदा ने उनकी नियुक्ति का सर्टिफिकेट जारी कर उन्हें मुबारकबाद दी। बता दें कि 2017 के बाद एचपीसीए को अंतरिम समिति संचालित कर रही थी। इससे पहले केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर एचपीसीए के करीब डेढ़ दशक तक एचपीसीए के अध्यक्ष रहे। लोढा समिति की सिफारिशें लागू होने के बाद अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। 

Ekta