HPBOSE घोषित किया टैट JBT व पंजाबी विषय का परिणाम, जानिए कितने अभ्यर्थी हुए पास

Wednesday, Oct 10, 2018 - 07:30 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को टैट जे.बी.टी. व पंजाबी विषय का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि जे.बी.टी. टैट में 9054 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 8411 अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपीयर हुए। उत्तीर्ण अभ्यर्थी 1721 व पास प्रतिशतता 20.47 रही। पंजाबी टैट में 463 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया था, जिसमें 407 अभ्यर्थी अपीयर हुए। 119 अभ्यर्थी पास हुए व पास प्रतिशतता 29.24 रही। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाइट पर टैट-2018 लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर व रोल नम्बर डालकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टैट जे.बी.टी. विषय की परीक्षा 2 सितम्बर व टैट पंजाबी विषय की परीक्षा का आयोजन 9 सितम्बर को प्रदेश स्तर पर स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था।

डी.एल.एड. भाग-2 बैच 2015-17 का परिणाम घोषित
बोर्ड द्वारा जून 2018 में संचालित की गई डी.एल.एड. भाग-2 बैच 2015-17 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा में कुल 2800 परीक्षार्थी बैठे थे, जिसमें से 2621 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 59 परीक्षार्थियों को री-अपीयर व 18 परीक्षार्थियों को फेल घोषित किया है। परीक्षा परिणाम 93.77 प्रतिशत रहा।

Vijay