HPBOSE ने जारी की बोर्ड कक्षाओं की फाइनल डेटशीट, जानिए कब शुरू होंगी परीक्षाएं

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 11:34 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 4 मार्च से आरंभ होंगी। वीरवार को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस संबंध में फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि इससे पूर्व भी बोर्ड परीक्षाओं की अनुमानित डेटशीट जारी की थी। इसमें स्कूल मुखियों व उपमंडलों से सुझाव मांगे थे। सभी जिलों से आए सुझावों के अनुसार शिक्षा बोर्ड ने अंतिम डेटशीट जारी की है। उन्होंने कहा कि कक्षा जमा दो की नियमित/एसओएस/श्रेणी सुधार/कंपार्टमैंट/अतिरिक्त विषय की परीक्षाएं 4 मार्च जबकि 10वीं कक्षा व एसओएस 8वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी।

जमा दो की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 29 फरवरी तक होंगी। वहीं 10वीं कक्षा की प्रैक्टीकल परीक्षाएं 22 फरवरी से 29 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनजातीय क्षेत्र चम्बा जिला के भरमौर, पांगी उपमंडल व जिला किन्नौर के नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टीकल परीक्षाएं उनके विद्यालयों तथा राज्यमुक्त विद्यालय के पात्र परीक्षाॢथयों की प्रैक्टीकल परीक्षाएं उनके अध्ययन केंद्रों में लिखित परीक्षा के बाद संचालित की जाएंगी। इसकी तिथियां दोबारा घोषित की जाएंगी।

एसओएस की 8वीं की डेटशीट
समय : सायंकालीन सत्र 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होगा।

 दिनांक   विषय
 5 मार्च  हिंदी
 7 मार्च           विज्ञान
 9 मार्च           अंग्रेजी
 11 मार्च        संस्कृत
 14 मार्च       गणित
 17 मार्च      कला व गृह विज्ञान
 19 मार्च      सामाजिक विज्ञान

10वीं की डेटशीट

समय : प्रात:कालीन सत्र 8.45 से 12 बजे तक नियमित, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय जबकि सायंकालीन सत्र 1.45 से 5 बजे तक एसओएस के लिए आयोजित होगा।

 दिनांक        नियमित/एसओएस
 5 मार्च        संस्कृत/उर्दू/तमिल/तेलगू/पंजाबी
 7 मार्च        अंग्रेजी
 9 मार्च       हिंदी
 12 मार्च      गणित
 13 मार्च      फाइनांशियल लिटरेसी
 14 मार्च  कला ए (स्केल और ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलीमैंट्स ऑफ बिजनैस/एलीमैंट्स ऑफ बुक कीपिंग/टाइप राइटिंग अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी इनवैल्ड सर्विसिज (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रेवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), टैलीकॉम (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल), बीएफएसआई बैंकिंग, फाइनांस सर्सिसिज एंड इंश्योरैंस।
 17 मार्च      सामाजिक विज्ञान
 19 मार्च      विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

जमा 2 की डेटशीट

समय : प्रात:कालीन सत्र 8.45 से 12 बजे तक नियमित, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय जबकि एसओएस के लिए सायंकालीन सत्र 1.45 से 5 बजे तक आयोजित होगा।

 दिनांक    नियमित/एसओएस
 4 मार्च    अंग्रेजी
 5 मार्च   फ्रैंच, उर्दू, फिलॉस्फी
 6 मार्च  समाज शास्त्र
 7 मार्च  बायोलॉजी व अकाऊंटैंसी
 9 मार्च  राजनीतिक शास्त्र
 11 मार्च  कैमिस्ट्री, हिंदी
 12 मार्च  मनोविज्ञान
 13 मार्च  म्यूजिक (हिंदोस्तानी वोकल/हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमैंटल मैलोडिक), हिंदोस्तानी इंस्ट्रूमैंटल
 14 मार्च  अर्थशास्त्र
 16 मार्च  बिजनैस स्टडी, इतिहास, फिजिक्स
 17 मार्च  ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस
 18 मार्च  संस्कृत
 19 मार्च  लोक प्रशासन
 20 मार्च  गणित
 21 मार्च  शारीरिक शिक्षा, योगा
 23 मार्च  कम्प्यूटर साइंस
 24 मार्च

 ऑटोमोबाइल्स (एनएसक्यूएफ), हैल्थ केयर (एनएसक्यूएफ), इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी इनवैल्ड सर्विसिज (एनएसक्यूएफ), सिक्योरिटी (एनएसक्यूएफ), रिटेल (एनएसक्यूएफ), एग्रीकल्चर (एनएसक्यूएफ), ट्रैवल एंड टूरिज्म (एनएसक्यूएफ), ऑटोमोबाइल (एनएसक्यूएफ), फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल), बैंकिंग फाइनांस सर्विसिज एंड इंश्योरैंश, मीडिया एंड इंटरटेनमैंट।

 25 मार्च  भूगोल
 26 मार्च  फाइनांशियल लिटरेसी
27 मार्च

  डांस (कत्थक/भरतनाट्यम), फाइन आर्ट्स, ग्राफिक, अप्लाइड आर्ट्स, पेंटिंग, स्कल्पचर, कमर्शियल आर्ट्स।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News