HPBOSE ने जारी की डेटशीट, इस दिन से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की कंपार्टमैंट परीक्षाएं

Saturday, May 04, 2019 - 09:07 PM (IST)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जून माह में 10वीं और 12वीं कक्षाओं की कंपार्टमैंट परीक्षाएं लेगा। शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार 10वीं कक्षा की कंपार्टमैंट परीक्षाएं एक से 7 जून और 12वीं कक्षा की कंपार्टमैंट परीक्षाएं एक से 10 जून तक 2 सत्रों में सुबह और शाम के समय संचालित होंगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश सोनी ने बताया कि बोर्ड जून में ही श्रेणी सुधार, अतिरिक्तविषय और डिप्लोमा होल्डर री-अपीयर के परीक्षाॢथयों की भी परीक्षा लेगा।

10वीं कक्षा की डेटशीट

- एक जून को सुबह के सत्र में अंग्रेजी की परीक्षा, जबकि शाम के सत्र में हिंदी की परीक्षा होगी।
- 3 जून को सुबह के सत्र में गणित व शाम के सत्र में कला-एक (स्केल और ज्योमैट्री), स्वर संगीत, वाद्य संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल्स, सिक्योरिटी, रिटेल, हैल्थकेयर, आई.टी.ई.एस., एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम, फाइनांशियल लिटरेसी, फिजिकल एजुकेशन (वोकेशनल), बी.एफ.एस.आई., मीडिया एंड एंटरटेनमैंट की परीक्षा होगी।
- 4 जून को सुबह विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं शाम के सत्र में संस्कृत, उर्दू, तमिल, तेलगू व पंजाबी की परीक्षा होगी।
- 7 जून को सुबह के सत्र में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होगी।

12वीं कक्षा की डेटशीट   

- एक जून को सुबह के सत्र में अंग्रेजी व शाम को ऑटोमोबाइल्स, सिक्योरिटी, रिटेल, हैल्थकेयर, आई.टी.ई.एस., एग्रीकल्चर, ट्रैवल एंड टूरिज्म, टैलीकॉम व फिलॉस्फी की परीक्षा होगी।
- 3 जून को सुबह अर्थशास्त्र, डांस, फाइन आर्ट्स एवं शाम के सत्र में साइकोलॉजी और सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी।
- 4 जून को सुबह के सत्र में गणित, ह्यूमन इकोलॉजी एंड फैमिली साइंस तथा शाम के सत्र में बायोलॉजी, व्यावसायिक अध्ययन व ङ्क्षहदी की परीक्षा होगी।
- 7 जून को सुबह लेखांकन, फिजिक्स, राजनीतिक शास्त्र और शाम को लोक प्रशासन व संगीत विषय की परीक्षा होगी।
- 8 जून को सुबह फिजिकल एजुकेशन, योग, कम्प्यूटर साइंस और शाम को संस्कृत की परीक्षा होगी।
- 10 जून को सुबह के सत्र में कैमिस्ट्री, इतिहास, फ्रैंच, उर्दू और शाम के सत्र में भूगोल की परीक्षा होगी।

Vijay