HPBOSE ने Plus 2 के 200 परीक्षार्थियों को दिया बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़ें खबर

Wednesday, Jul 11, 2018 - 10:35 PM (IST)

धर्मशाला: शुल्क संबंधी दस्तावेज जमा न करवाने के चलते 200 के लगभग परीक्षार्थियों का परिणाम हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रद्द कर दिया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2018 में संचालित की गई जमा-2 श्रेणी नियमित, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार, अतिरिक्त विषय की परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का परीक्षा परिणाम 11 जून को घोषित किया गया था। बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षार्थियों का शुल्क संबंधी दस्तावेज जमा न करवाने के कारण पुनर्मूल्यांकन का परिणाम घोषित नहीं हुआ था तथा उन परीक्षार्थियों को शुल्क संबंधी दस्तावेज निर्धारित समय 7 जुलाई तक कार्यालय में जमा करवा कर पुनर्मूल्यांकन का परिणाम प्राप्त करना था लेकिन शुल्क संबंधी दस्तावेज निर्धारित समय में कार्यालय में जमा न करवाने के कारण उन्हें नियमानुसार रद्द किया गया है।


रद्द किए अनुक्रमांकों की सूची बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध
रद्द किए गए अनुक्रमांकों की सूची बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। मैट्रिक श्रेणी के (नियमित, कंपार्टमैंट, श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय) व एस.ओ.एस. मार्च 2018 का पूनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए जिन छात्रों ने आवेदन किया था, उन छात्रों के मार्च 2018 के मूल प्रमाणपत्र संबंधित पाठशाला को डाक के माध्यम से भेज दिए गए हैं। बोर्ड सचिव डा. हरीश गज्जू ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित कर लें कि ऐसे विद्यार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र विद्यालय से प्राप्त करके 19 जुलाई तक डाक द्वारा बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं।

Vijay