HPBOSE ने 121 परीक्षा केंद्रों में संचालित की ये प्रवेश परीक्षा, 18,226 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

Sunday, Jul 18, 2021 - 06:58 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलमैंट्री एजुकेशन सत्र 2021-2023 हेतु कॉमन एंट्रैंस टैस्ट-2021 का संचालन प्रदेश स्तर पर स्थापित 121 परीक्षा केंद्रों में किया गया। उक्त परीक्षा में 18,226 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी का पालन किया गया। परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की स्कैनिंग के साथ-साथ सैनेटाइजेशन भी करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा के लिए 5 से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। तय समय सीमा में कुल 20,071 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से कुल 18,226 अभ्यर्थियों के आवेदन सही पाए गए थे जबकि 1,845 अभ्यर्थियों के आवेदन अधूरे पाए जाने के चलते रद्द कर दिए गए थे। रविवार को 18,226 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इस बात की पुष्टि की।

Content Writer

Vijay