3089 टैट परीक्षार्थियों पर गिरी गाज, HPBOSE ने रद्द किए आवेदन फॉर्म

Tuesday, Aug 21, 2018 - 03:36 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा शुल्क जमा न करवाने एवं अधूरे भरे जाने के कारण 3089 आवेदन पत्र रद्द कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा टैट जे.बी.टी. टी.जी.टी. (आर्ट्स), टी.जी.टी. मैडीकल, नॉन मैडीकल, एल.टी., शास्त्री, पंजाबी व उर्दू विषयों हेतु टैट परीक्षा-2018 के लिए आवेदन पत्र 16 जुलाई से 10 अगस्त तक ऑनलाइन मांगे थे। उक्त 8 विषयों में ही टैट परीक्षाओं में 77565 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 74476 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क सहित प्राप्त हुए हैं परंतु 3089 आवेदन पत्र परीक्षा शुल्क जमा न करवाने एवं अधूरे भरे जाने के कारण रद्द कर दिए गए हैं जिसका ब्यौरा बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड सचिव डा. हरीश गच्चू ने बताया कि उपरोक्त अभ्यॢथयों में से यदि किसी अभ्यर्थी ने पैमेंट गेट-वे, डैबिट कार्ड/क्रैडिट कार्ड के अतिरिक्त किसी अन्य माध्यम से निर्धारित तिथियों के अंतर्गत शुल्क जमा किया है तो ऐसे अभ्यर्थी अपने शुल्क का पूर्ण रिकार्ड सहित 22 अगस्त तक बोर्ड कार्यालय में भेजकर अपडेट करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत किसी भी प्रकार का अपडेट नहीं किया जाएगा।

इग्रू ने 31 तक बढ़ाई प्रवेश की तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्रू) ने जुलाई 2018 के सत्र के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर/स्नातक डिग्री व डिप्लोमा कार्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। प्रवेश के लिए इव्छुक उम्मीदवार अब 31 अगस्त तक इग्रू के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अलावा इग्नू ने दीक्षांत समारोह के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि भी 31 अगस्त तक बढ़ा दी है। जिन छात्रों ने सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2016 तथा जून, 2017 में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टीफिकेट कोर्स उत्तीर्ण किए हैं, वे सभी इग्नू की वैबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण 31 अगस्त तक करवा सकते हैं। यह जानकारी इग्रू के क्षेत्रीय निदेशक डा. जोङ्क्षगद्र कुमार यादव ने दी है।

kirti