Kangra: स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शैड्यूल, 3 मार्च से शुरू होंगी 10वीं-12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 06:59 PM (IST)
धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा (नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने परीक्षा और मूल्यांकन का पूरा शैड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड द्वारा जारी शैड्यूल के अनुसार दोनों कक्षाओं की लिखित परीक्षाएं 3 मार्च 2026 से शुरू होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 28 मार्च तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल तक जारी रहेंगी। सभी परीक्षाएं प्रातःकालीन सत्र में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं (प्रैक्टीकल एग्जाम) 20 फरवरी से 28 फरवरी तक संपन्न करवाई जाएंगी।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि इस बार परीक्षा प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए मूल्यांकन का भी पूरा कार्यक्रम तय कर दिया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं का संग्रह 12 मार्च, प्राप्त और खोलने की तिथि 17 मार्च, मूल्यांकन हेतु तैयारी 21 मार्च, स्पॉट मूल्यांकन का आरंभ 2 अप्रैल और समापन 22 अप्रैल, परिणाम प्रसंस्करण 23 अप्रैल तथा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी, जिससे छात्रों को समय पर सही परिणाम मिल सकें और वे अपने आगे के भविष्य की योजना बना सकें।

