HPBOSE : 10वीं व 12वीं का पाठ्यक्रम व आदर्श प्रश्न पत्र बोर्ड वैबसाइट पर अपलोड
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 09:44 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सुविधा प्रदान की है। बोर्ड ने विद्याॢथयों व अध्यापकों की सुविधा के दृष्टिगत शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं का पाठ्यक्रम व आदर्श प्रश्न पत्र बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए हैं। इस सुविधा से विद्यार्थियों को परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इस कवायद से विद्यार्थियों को बोर्ड कक्षाओं के प्रश्न पत्र का पैटर्न समझने में आसानी होगी। किस सैक्शन को पहले करना है, किस सैक्शन पर अधिक समय लगना है, इस तरह की समस्याएं हल हो जाएंगी। बोर्ड परीक्षा देते समय विद्यार्थी परेशान नहीं होंगे। मॉडल प्रश्न पत्र की समझ होने से उनका काम आसान होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले 2 वर्षों में 10वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं टर्म-1 व टर्म-2 आधार पर करवाई गई थीं लेकिन इस वर्ष यानी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत बोर्ड की परीक्षाएं वार्षिक आधार पर आयोजित की जाएंगी। ऐसे में विद्याॢथयों के मन में भी असमंजस थी कि मार्च में होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र किस आधार पर आएगा लेकिन अब आदर्श प्रश्न पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध होने के चलते विद्याॢथयों की शंका दूर हो जाएगी तथा वे परीक्षा की तैयारी सही व बेहतर तरीके से कर पाएंगे। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं व 12वीं के पाठ्यक्रम व आदर्श प्रश्न पत्रों को बोर्ड वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here