HPBOSE : बोर्ड परीक्षाओं के लिए 16 उड़नदस्तों का गठन, तीसरी आंख का रहेगा पहरा

Thursday, Mar 09, 2023 - 11:20 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बोर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10 मार्च से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां बोर्ड द्वारा पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग ने बोर्ड की परीक्षाओं के दौरान नकल की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने बारे निर्देशित किया है जिसके लिए बोर्ड द्वारा उपमंडल स्तर पर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) की अध्यक्षता में जिला स्तर पर उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त बोर्ड द्वारा बोर्ड के अधिकारियों की अध्यक्षता में भी 16 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का लगाया जाना अनिवार्य किया गया है जिसकी ऑनलाइन कनैक्टीविटी बोर्ड मुख्यालय से की जाएगी ताकि नकल रोको अभियान को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay