HPBOSE : 201356 परीक्षार्थी देंगे 10वीं व 12वीं की टर्म-1 परीक्षा, 2172 परीक्षा केंद्र बनाए

Saturday, Sep 03, 2022 - 10:51 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): 10वीं व 12वीं कक्षाओं की 15 सितम्बर से शुरू हो रही टर्म-1 परीक्षाओं की तैयारियों में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड जुट गया है। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के लिए करीब 2172 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बोर्ड के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित किया गया है। बोर्ड ने 84 विद्यालयों के परीक्षा केंद्रों को देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाजसेवी सावित्रीबाई फुले के सम्मान में ‘सावित्रीबाई फुले महिला परीक्षा केंद्र’ के नाम से अलंकृत किया गया है। परीक्षा संचालन के दौरान इन परीक्षा केंद्रों में अधीक्षक/उपाधीक्षक के रूप में केवल महिला प्रवक्ता/अध्यापक की नियुक्ति आंतरिक रूप से संबंधित विद्यालय द्वारा की जानी है। 10वीं व 12वीं की टर्म-1 परीक्षा में 201356 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। 10वीं की टर्म-1 परीक्षा में लगभग 91387 और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा में 109969 परीक्षार्थी शामिल हैं। मैट्रिक नियमित व एसओएस परीक्षा 15 सितम्बर से 1 अक्तूबर और जमा-2 नियमित व एस.ओ.एस. परीक्षा 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक होगी। परीक्षाएं कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार संचालित की जाएंगी। 

60 स्थल मूल्यांकन केंद्र बनाए
बोर्ड द्वारा सितम्बर में संचालित की जा रही मैट्रिक व जमा-2 की नियमित टर्म-1 परीक्षाओं से संबंधित सभी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा किया जाना है। बोर्ड द्वारा 60 स्थल मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने हैं। स्थल मूल्यांकन केंद्रों के समन्वयकों को उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए विषयवार परीक्षकों की नियुक्ति हेतु प्राधिकृत किया गया है।

क्या बोले बोर्ड के अध्यक्ष 
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी का कहना है कि 10वीं की टर्म-1 परीक्षा में लगभग 91,387 और 12वीं की टर्म-1 परीक्षा में 1,09,969 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए करीब 2,172 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay