HPBOSE 10th Result Out, 60.79% रहा रिजल्ट (Watch Video)

Monday, Apr 29, 2019 - 03:25 PM (IST)

कांगड़ा (जिनेश): 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों और अभिभावकों का इंतजार खत्म हुआ। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), धर्मशाला ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सोमवार दोपहर 12 बजे 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया।


शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 12वीं का परीक्षा परिणाम निकाला है। 10वीं कक्षा में एक लाख 11 हजार 1980 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 67319 परीक्षार्थी पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 60.79 प्रतिशत रहा है। छात्र अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर चेक कर सकते हैं।


गीतांजलि पब्लिक स्कूल गलोल, धनेटा के अथर्व ठाकुर ने 98.71 अंकों के साथ प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया। 98.57 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान पर प्राप्त करने वालों में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल मारही के पारस, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल नम्होल के ध्रुव शर्मा व एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की रिद्धि शर्मा शामिल हैं।

Ekta