HPBOSE 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित, घुमारवीं की ईशा बनी टाॅपर

Tuesday, May 09, 2017 - 05:17 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2017 में संचालित 10वीं कक्षा के नियमित कम्पार्टमेंट/श्रेणी सुधार व अतिरिक्त विषय के परीक्षणार्थियों की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। स्कूल बोर्ड अध्यक्ष बलबीर तेगटा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में कुल 1 लाख 15 हजार 311 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 76855 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है और 16564 परीक्षार्थियों की कंमार्टमेंट घोषित की गई। साथ ही परीक्षा परिणाम 67.57 प्रतिशत रहा।


डा. विशाल शर्मा सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बताया कि परीक्षा में जो विद्यार्थी पुर्नमूल्यांकन व पुर्ननिरीक्षण करवाना चाहते है, वो उत्तरपुस्तिका पुर्नमूल्यांकन शुल्क 400 व पुर्ननिरीक्षण शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका की दर से 24 मई 2017 तक प्रवेश पत्र व फीस संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य के माध्यम से आॅनलाइन बोर्ड कार्यालय को भेज सकते है।


बोर्ड की मैरिट सूची में बिलासपुर जिला के घुमारवीं के मिनरवा सीनियर सेंकेडरी स्कूल ईशा चैहान ने 694 अंक अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर 693 अंक लेकर एसवीएन स्कूल नाहन की रिया चौहान ने बाजी मारी। तीसरे स्थान पर 692 अंक लेकर निखिल राणा एवीएम स्कूल खुडिया व अर्पणा एस विद्या मंदिर सीनियर सेेकेंडरी स्कूल घुमारवीं 692 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।