हिमाचल के बेटे ने CISCE बोर्ड की परीक्षा में हासिल किया तीसरा स्थान (Video)

Wednesday, May 08, 2019 - 01:13 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): हिमाचल के सोलन जिले के एक होनहार बेटे ने CISCE की ओर से मंगलवार को 12वीं के रिजल्ट में देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। यश गुप्ता ने अपनी इस सफलता का श्रेय परिवार, शिक्षक और स्कूल मैनेजमेंट को दिया है।


बता दें कि यश ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा अन्य विषयों में 100 फीसदी अंक आए हैं। उसने बताया कि वह 11 से 12 घंटे तक एक दिन में पढ़ाई करता था। यश गुप्ता का मानना है कि अगर मन लगाकर कोई भी काम करें तो उसमें सफलता हासिल की जा सकती है। उसका सपना कंप्यूटर सांइस इंजीनियर बनने का है। स्कूल की प्रिंसिपल ऊषा मित्तल ने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि यश शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल था।

Ekta