खुला नौकरियों का पिटारा, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले

Wednesday, Jan 18, 2017 - 05:19 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में बुधवार को सरकार ने फिर नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने विभिन्न विभागों में करीब 55 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की। इसके तहत ट्रेजरी विभाग में अनुबंध पर जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट के 50 आईटी के पदों को भरने का निर्णय लिया गया। सैनिक कल्याण विभाग, लेखा और लाटरी विभाग में अनुबंध पर शेष पद भरने की मंजूरी प्रदान की गई इसके अलावा भर्ती एवं पदोन्नित नियमो में छूट देकर आयुर्वेदिक विभाग में उपनिदेशक तकनीकी के पदको भरने का फैसला लिया गया। 


25 प्रतिशत तक युक्तिकरण करने को मंजूरी प्रदान
कैबिनेट ने जि़ला लोक सम्पर्क अधिकारी/जिन्हें सूचना अधिकारी (श्रेणी-1 राजपत्रित) के भर्ती एवं पदोन्नति के मौजूदा नियमों को बदलने की भी मंजूरी प्रदान की।कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मण्डल नम्बर-एक को कुल्लू से कुल्लू जि़ला के बंजार में बदलने और सोलन जि़ला के ममलीग में उप-कोषागार कार्यालय खोलने को भी दी स्वीकृति दी। कैबिनेट ने ऐसे उद्योगों जो कच्चे माल के परिवहन व तैयार किए गए उत्पादों पर कर की अदायगी कर रहे हैं और सीजीसीआर दरों के आधार पर लिए जा रहे कर को 50 प्रतिशत के स्थान पर 25 प्रतिशत तक युक्तिकरण करने को मंजूरी प्रदान की।