विश्वविद्यालय में लागू हो इंपलीमैंटेशन ऑफ ट्रांसफर एंड रोटेशन पॉलिसी : शिक्षकेतर संघ

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 07:22 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षकेतर संघ की तीसरी आम सभा की बैठक का आयोजन विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर-1 के सभागार में हुआ। बैठक में शिक्षकेतर संघ के अध्यक्ष मुनीष वशिष्ठ ने कहा कि आम सभा में शिक्षकेतर संघ के 60 सदस्यों में से 41 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। आम सभा में 6 प्रस्ताव रखे गए, जिनकाे सर्वसहमति से सभा में पारित किया गया। इनमें मुख्यता: पिछली आम सभा और कार्यकारी परिषद के कार्यवृत्त को सहमति प्रदान की गई और शिक्षकेतर संघ द्वारा विश्वविद्यालय के साथ किए गए सार्थक कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसकी सभा के सभी सदस्यों ने सराहना की।

इस दौरान सदस्यों ने अपने बहुत से मामलों को सभा पटल में उठाया, जिसमें मुख्यता भारत सरकार के नियमों के अनुसार इंपलीमैंटेशन ऑफ ट्रांसफर एंड रोटेशन पॉलिसी को विश्वविद्यालय में लागू करवाना, जिससे दूसरे कर्मचारियों को भी अलग-अलग विभागों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त हो सके ताकि विश्वविद्यालयकी कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सके। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शिक्षकेतर संघ द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन पर वांछित कार्रवाई न होने के सन्दर्भ में रोष प्रकट किया और शिक्षकेतर संघ के कार्यकारी परिषद के सदस्यों को कुलपति से तुरंत एक बैठक करके कर्मचारियों के सभी मामलों को शीघ्र अतिशीघ्र हल करने हेतु आह्वान किया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News