यहां बिना शिक्षक कैसे पढ़ाई करेंगे नौनिहालों

Friday, Apr 28, 2017 - 09:27 AM (IST)

आनी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बागीपुल में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों व एस.एम.सी. में रोष है। हाल ही में पी.जी.टी. गणित के अध्यापक का तबादला होने से एक और पोस्ट खाली हो गई है। स्कूल में पहले से ही पी.जी.टी. राजनीतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, टी.जी.टी. मैडीकल, सीनियर असिस्टैंट एवं 4 लैब अटैंडैंट के पद रिक्त चल रहे हैं, जिस कारण अध्यापकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एस.एम.सी. अध्यक्ष लीला चंद जोशी ने कहा है कि  इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। अभिभावक अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में भेजने को मजबूर हैं। एस.एम.सी. पहले भी कई बार अपनी मांग सरकार को सौंप चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके अलावा स्कूल में विज्ञान की कक्षाओं को शुरू करवाने की मांग भी सिरे नहीं चढ़ पाई है। बागीपुल स्कूल में 2007 से विज्ञान के सभी पद रिक्त हैं और आज तक कक्षाएं शुरू नहीं की गई हैं। 10वीं के बाद बच्चों को विज्ञान पढ़ने के लिए दूसरे स्कूलों में जाना पड़ता है।