देखिए, चंबा-होली मार्ग पर कैसे पलभर में दरका मौत का पहाड़ (Video)

Sunday, Nov 11, 2018 - 10:13 AM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक): चंबा-होली मुख्य सड़क पर अचानक पहाड़ दरकने से अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पलभर में मौत के पहाड़ से गिरी बड़ी-बड़ी चट्टानों ने सड़क के एक बड़े हिस्से को पूरी तरह से तब्दील कर दिया। करीब 6 घंटों से इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद है। बता दें कि बारिश के मौसम में चंबा जिले में पहाड़ों का दरकना व भूस्खलन शुरू हो जाता है, जिसके बाद से अभी तक यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 


शनिवार को चंबा-होली मुख्य सड़क पर ज्यूरा माता मंदिर के समीप अचानक पहाड़ दरक गया। गनीमत यह रही कि जिस समय यह पहाड़ दरका, उस दौरान कोई भी वाहन या यात्री सड़क से नहीं गुजर रहा था, जिससे कि बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क बहाली को लेकर कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन शाम तक भी सड़क यातायात बहाल नहीं हो पाया है। कई वाहन और यात्री अभी भी वहां फंसे हुए हैं। साथ ही लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना भी करना पड़ रहा है।

Ekta