रेत माफिया पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, रेत से भरे 20 टिप्पर किए जब्त

Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:16 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना में इन दिनों अवैध और अवैज्ञानिक खनन को लेकर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। खनन विभाग और पुलिस ने खनन माफिया पर शिकंजा कसते हुए की रेत से 20 टिप्परों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है। रोजाना सैकड़ों की तादाद में बड़े-बड़े वाहनों में हिमाचल से पंजाब के विभिन्न जिलों में रेत की सप्लाई की जा रही है। इनमें से अधिकतर वाहन ओवरलोडिंग और अवैध खनन रूप से रेत भरकर ले जाते है। यह बात हम नहीं बल्कि माइनिंग विभाग के अधिकारी बोल रहे है और उन्हें पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। माइनिंग विभाग ने रेत कारोवार से जुड़े लोगों को नोटिस जारी करते हुए कहा कि अगर जल्द ही अवैध रूप से रेत का कारोबार इन्होंने नहीं रोका तो विभाग इनकी माइनिंग लीज भी केंसल कर देगा।वहीं पुलिस भी अवैध माइनिंग को लेकर सख्त कदम उठा रही है। देर रात पुलिस ने भी कई रेत के वाहनों को जब्त किया है। डीएसपी ऊना की माने तो अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है।
 

Punjab Kesari