तस्वीरों में देखिए, शिमला में बेखौफ घूमता रहा तेंदुआ, लोगों में दहशत

Sunday, Oct 29, 2017 - 03:08 PM (IST)

शिमला (विकास): शिमला शहर से सटे ढेंडा में उस समय लोगों में अफरा-तफरी मच गई जब एक मादा तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया। तेंदुआ को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा। घटना शनिवार दिन-दहाड़े की है।


बताया जाता है कि वह कभी लोगों के घरों के आंगन में तो कभी रास्ते में काफी समय तक घूमता रहा। इतना ही नहीं वह एक भवन की दूसरी मंजिल पर घुस गया। लोगों ने उसे भगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह वहां से नहीं भागा। 


इसी दौरान लोगों ने इसकी सूचना वन्य प्राणी विंग और वन विभाग को दी। इसके बाद 7-8 लोगों की टीम मौके पर पहुंची। टीम के आने तक तेंदुआ साथ में ही झाड़ियों में जा चुका था। टीम को करीब 4 बजे तेंदुआ झाड़ियों में दिखा। इसके बाद विभाग की टीम ने इंजेक्‍शन से उसे बेहोश किया और टूटीकंडी रेस्‍क्यू केंद्र में लाया गया। यह तेंदुआ करीब सात आठ महीने का है।