यहां NH की खुदाई से 10 फुट ऊंचाई पर लटके मकान व दुकान, घरों में पहुंचना हुआ मुश्किल

Friday, Apr 05, 2024 - 08:30 PM (IST)

 ज्वालामुखी (स.ह.): पठानकोट-शिमला फोरलेन के चल रहे काम से जहां लोगों को सुविधा मिलने जा रही है वहीं कई लोगों के लिए यह कार्य आफत बन गया है। ज्वालामुखी के नजदीक आधे दी हट्टी में रोड को समतल करने के लिए नैशनल हाईवेज ने लगभग 10 फुट की खुदाई कर डाली है जिससे सड़क के किनारे बनी दुकानें और मकान 10 फुट की ऊंचाई पर रह गए हैं, जहां पहुंचना भी अब मुश्किल हो गया है। पिछले 20 दिनों से लोगों को पानी नसीब नहीं हो पाया है क्योंकि लोगों के घरों को जाने वाली पाइप टूट चुकी है।

स्थानीय निवासी कुलदीप शर्मा ने बताया कि उनके घर में बुजुर्ग हैं जो बीमार रहते हैं। यदि कोई एमरजैंसी हो जाए तो घर के पास एम्बुलैंस भी नहीं बुलाई जा सकती। उन्होंने नैशनल हाईवेज के अधिकारियों से आग्रह किया है कि मौके पर जाकर लोगों की समस्याएं सुनें। इस संदर्भ में एसडीएम डाॅॅ. संजीव शर्मा, जो नैशनल हाईवेज ज्वालामुखी क्षेत्र के प्रतिनिधि हैं, ने बताया कि लोगों को थोड़ा संयम से काम लेना चाहिए जैसे ही नैशनल हाईवे का काम होगा हर घर को रास्ता उपलब्ध करवाया जाएगा। अभी काम चल रहा है, थोड़ा लोगों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है, फिर भी यदि किसी की कोई एमरजैंसी सेवा की बात हो तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay