मकान में लगी आग, लाखों का नुक्सान

Sunday, May 26, 2019 - 11:32 AM (IST)

धर्मशाला : जिला मुख्यालय धर्मशाला के नजदीकी बड़ोल में शनिवार दोपहर को एक स्लेटपोश मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है लेकिन मकान मालिक को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित जोगिंद्र पेंटर का काम करता है। उसने घर के समीप ही काम लगाया हुआ है। शनिवार को दुर्घटना से करीब 15-20 मिनट पहले ही घर पर खाना खाकर काम पर वापस गया था। 3 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने उसे घर में आग लगने की सूचना दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। हालांकि, उन्होंने आग को बढऩे से रोका, लेकिन स्लेटपोश मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई है। साथ ही अंदर रखा सामान भी जल गया।

दुर्घटना के समय पीड़ित जोगिंद्र की पत्नी उर्मिला देवी बाजार गई थी, जबकि दोनों बच्चे स्कूल में थे। एस.डी.एम. एस.के. पराशर ने बताया कि दाड़नू में घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उन्होंने तहसीलदार और हलका पटवारी को मौके का जायजा लेने के लिए भेजा है और पीड़ित परिवार को 5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।

kirti