बारिश से गिरा कच्चा मकान, बुजुर्ग महिला की मौके पर गई जान

Thursday, Aug 13, 2020 - 08:17 PM (IST)

सुलह (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में 3 दिनों से लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनने लगी है। वीरवार को सुलह क्षेत्र के अन्तर्गत पंचायत कुरल के गांव रड़ा में बारिश के चलते एक कच्चा मकान ध्वस्त हो गया, जिसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मलबे में दबकर मौत गई। लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला भोटली देवी अपनी लड़की के घर में रहती थी।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 5 बजे बुजुर्ग महिला अपने कच्चे मकान में सोई हुई थी जबकि उसके बेटे बाहर काम कर रहे थे। इसी दौरान कच्चा मकान ढह गया और सारा मलबा महिला के ऊपर गिर गया, जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची भवारना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुलह अब्दुल वसीम ने मृतका के परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए नकद प्रदान किए हैं।

Vijay