बारिश में ढह गया मकान, परिवार हुआ बेघर

Friday, Aug 21, 2020 - 03:46 PM (IST)

बिलासपुर : श्री नैना देवी के समीपवर्ती गांव मलेटा में बरसात के कारण मकान ढह गया। इस बरसात में परिवार बेघर हो गया और सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मकान का मालिक भी अपंग है और बहुत ही गरीब परिवार होने के कारण आपदा आन पड़ी है। जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समीपवर्ती गांव मलेटा में एक गुरबख्श नामक अपंग व्यक्ति का मकान बरसात में ढह गया। वहीं मकान में रखा सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। रात के समय अचानक तेज बरसात में यह मकान गिर गया, जिससे गरीब परिवार के ऊपर विपदा आन पड़ी और पूरा परिवार और मवेशी एक तिरपाल तान कर बारिश में बैठे हैं। 

हालांकि परिवार बहुत ही गरीब है और इस मकान में चार कमरे थे। गुरबक्श के चार बच्चे हैं। 4 बच्चों सहित वह इस बरसात में अब एक त्रिपाल के सहारे जीवन व्यतीत करने पर मजबूर है। हालांकि प्रशासन को सूचित किया गया है। एसडीएम सुभाष गौतम का कहना है कि पटवारी को मौके पर पहुंचा गया है और निरीक्षण के बाद तुरंत राहत और परिवार को राहत राशि भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा जो भी प्रशासन की तरफ से सहायता होगी वह मुहैया करवाई जाएगी, ताकि बरसात के इस मौसम में परिवार पर किसी तरह की विपदा ना आए।
 

prashant sharma