तूफान से जमींदोज हुआ आशियाना, एक साथ बेघर हुए 4 भाइयों के परिवार

Tuesday, Apr 10, 2018 - 09:39 PM (IST)

बालीचौकी: सराज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कहलणी में तूफान से 4 भाइयों का संयुक्त लकड़ीपोश अढ़ाई मंजिला मकान देर शाम को ढह गया, जिससे थाच गांव के निवासी अनंत राम, ज्ञान चंद, रूप चंद व गंगे राम को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में ही थे लेकिन घर के कुछ हिस्सों से पत्थर और लकड़ी के गिरने की आवाजों ने पूरे परिवार को सुरक्षित बचा लिया। जब धीरे-धीरे कुछ पत्थर व लकड़ी गिरने शुरू हुए तो परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन चारों भाई अपने सामान को नहीं निकाल पाए।


मकान में थे 12 कमरे, एक भी नहीं बचा सुरक्षित
पंचायत प्रधान खूबे राम ने कहा कि 4 भाई संयुक्त परिवार में रहते हैं। लकड़ी से बने इस मकान में 12 कमरे थे लेकिन अब घर का कोई भी कमरा सुरक्षित नहीं बचा है। स्थानीय समाजसेवी रूप सिंह ठाकुर ने परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है और कहा कि सभी परिवार दलित वर्ग से हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवार को उचित सहायता प्रदान की जाए। एस.डी.एम. सुरेंद्र मोहन ने कहा कि हलका पटवारी को मौके पर भेज दिया गया था। मौके पर प्रभावितों को 5,000 रुपए की राहत राशि भी प्रदान की गई है और प्रभावितों को नियमानुसार उचित सहायता प्रदान की जाएगी। 

Vijay