गैस सिलैंडर फटने से राख के ढेर में बदला मकान, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 11:00 PM (IST)

गोहर: गोहर उपमंडल की पंचायत नांडी में शनिवार रात लगभग 8 बजे आग लगने से एक मकान राख हो गया। जानकारी के अनुसार तेज सिंह पुत्र हरिया राम निवासी गांव नांडी तहसील चच्योट रात को अपने घर में परिवार सहित घर में बैठे थे और अचानक घर की रसोई के भीतर से गैस सिलैंडर फटने का जोर से धमाका हुआ और जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक घर के भीतर आग फैल गई और घर वाले जैसे तैसे घर से बाहर निकलने में सफल हो गए। परंतु घर के भीतर से कुछ नहीं बचा पाए। आग इतनी तेजी से फैली कि आग का उग्र रूप और आग की लपटें घर की छत से बाहर निकलने में कोई देर नहीं लगी और देखते ही देखते तेज राम का 5 कमरों वाला मकान राख हो गया।

खतरे से खाली नहीं था आग पर काबू पाना
प्रधान ग्राम पंचायत नांडी नागण देवी ने बताया कि रात को जैसे ही आग का पता आसपास के लोगों को लगा तो गांव के लोग आग बुझााने के लिए आ गए पर आग पर काबू पाना खतरे से खाली नहीं था और आग लगने से तेज सिंह का 10 लाख से अधिक नुक्सान हो गया। प्रधान नागन देवी ने बताया उन्होंने आग की सूचना प्रशासन व पुलिस को दे दी तथा फायर स्टेशन दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंच पाई। प्रशासन की ओर से तहसीलदार अमीत कुमार शर्मा दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News