धारला में आग की भेंट चढ़ा मकान, 4 परिवार हुए बेघर

Friday, Nov 03, 2017 - 12:59 AM (IST)

कुल्लू: उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत देउठा के धारला गांव में वीरवार सुबह करीब 9 बजे आग लगने से 4 भाइयों का 8 कमरों का अढ़ाई मंजिला मकान जल कर राख हो गया है, साथ ही 20 भेड़ें भी  जिंदा जल गईं। । उक्त मकान लकड़ी का बना था। आग के कारण कौल राम, छापे राम, पतू देवी, कोइला देवी का सांझा घर जलने से 27 लोग ठंड के दिनों खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। देउठा पंचायत के उपप्रधान हुकम ठाकुर ने बताया कि घर में कोई भी परिवार का सदस्य न होने के कारण घर का सामान और 20 भेड़ों को नहीं बचाया जा सका है, जिससे पीड़ित परिवारों का भारी नुक्सान हुआ है।

प्रभावितों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि 
उपप्रधान ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार की उचित सहायता की जाए। अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार, कर्मचारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार वी.एस. ठाकुर ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। अग्रिकांड से हुए नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल पीड़ितों को 10-10 हजार की फौरी राहत राशि दी गई है।