वायरिंग का काम करते हुआ हादसा, इलैक्ट्रीशियन की मौत

Sunday, Dec 04, 2016 - 11:15 PM (IST)

कालाअंब: औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आज दोपहर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। युवक कालाअंब में एक पड़ोसी के यहां बिजली की वायरिंग कर रहा था। अचानक हाई वोल्टेज का करंट लगने के कारण वह बुरी तरह से झुलस गया, जिस पर स्थानीय लोग तुरंत उसे अस्पताल में लेकर आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

जिला पुलिस अधीक्षक सिरमौर सौम्या साम्बाशिवन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के माऊ जिला के  घोसी गांव निवासी विनय कुमार कालाअंब में एक इकाई में बतौर इलैक्ट्रीशियन कार्यरत था और इकाई से अवकाश के बाद निजी दुकानों से संपर्क कर लोगों के घरों में भी बिजली फिटिंग का कार्य करता था।

रविवार को वह कालाअंब में एक मकान में वायरिंग का कार्य कर रहा था कि अचानक करंट की चपेट में आकर अचेत होकर गिर गया। मौके पर मौजूद एक अन्य साथी ने मकान मालिक की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक विनय ने दम तोड़ चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।