अगर आप भी अंडे खाने के शौकीन हैं तो देखें ये खबर, खुली रह जाएंगी आंखें

Friday, Jan 13, 2017 - 12:25 PM (IST)

ऊना: अगर आप भी मुर्गी का अंडा खाने के शौकीन हैं तो संभल जाइए और ध्यान से देखिए इस खबर को। जिला ऊना के बसदेहड़ा कस्बे में एक मुर्गी के अंडे से जहरीला कीड़ा निकला है। गनीमत रही की अंडे के खरीददार ने अंडे को खाने से पहले ही अंडे के अंदर मरे जहरीले कीड़े को देख लिया। अंडे से निकला जहरीला कीड़ा देखने में सपोलिया (सांप का बच्चा) जैसा लग रहा था। मुर्गी के अंडे में जहरीला कीड़ा दिखाई देने पर उक्त अंडे के खरीददार के घर में हड़कंप मच गया क्योंकि इस अंडे के साथ बाकी अंडे भी एक ही पतीले में उबाले गए थे, जिन्हें परिवार में बच्चों ने खा लिया था।

जांच पड़ताल के बाद ही खाएं अंडे : गुरशरण
हुआ यूं कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष बलविन्द्र सिंह बैंस का बेटा गुरशरण सिंह बाजार से मुर्गी के 6 अंडे लेकर घर आया और घर जाकर उबाल दिए। तब उनमें से एक अंडा उबलने के बाद काला हो गया। गुरशरण जब उस अंडे को काटकर खाने ही वाला था तो उसकी नजर अंडे के अंदर चिपके जहरीले कीड़े पर पड़ी जिस पर उसने तुरन्त इसकी सूचना घर के अन्य सदस्यों को दी। परिवार के लोग भी सपोलिये जैसा लम्बा कीड़ा देखकर घबरा गए क्योंकि वह सांप के बच्चे के आकार में नजर आ रहा था। गुरशरण सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग अंडे जांच पड़ताल के बाद ही खाएं।