PICS: किराए के कमरे में हुआ जोरदार धमाका, छात्र की दर्दनाक मौत

Sunday, Jan 15, 2017 - 09:40 AM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल के पांवटा की कुंजा मतरालियों पंचायत में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक किराये के कमरे में शनिवार दोपहर जोरदार धमाका हुआ। हादसे में डेंटल कॉलेज पांवटा के एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मतरालियों स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान का छात्र जितेंद्र निवासी जंदराकला सरकाघाट मंडी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के समीप एक मकान में किराए पर रहता था। दिन के समय वह कमरे में आया, उसके कुछ समय बाद वहां पर जबरदस्त विस्फोट हो गया। मकान मालिक ने बताया कि जब उन्होंने छात्र के कमरे में प्रवेश किया तो वहां पर आग की लपटें थीं जबकि छात्र की मौत हो चुकी थी। 

छोटे सिलैंडर का फटना मानी जा रही वजह
पांवटा साहिब पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर विस्फोट कैसे हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र के पास छोटा सिलैंडर था। संभवत: सिलैंडर फटने से ही छात्र की मौत हुई होगी। हालांकि इस बात का पता फोरैंसिक जांच के बाद ही चल सकेगा। पुलिस विभाग के फोरैंसिक विशेषज्ञ रविवार को मौके का निरीक्षण करेंगे जबकि पांवटा पुलिस दूसरे पहलुओं से भी जांच-पड़ताल कर रही है। छात्र यहां से दंत चिकित्सा में शिक्षा ग्रहण कर रहा था।थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जिसमें जांच-पड़ताल जारी है।