नवरात्रे के दूसरे दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता बज्रेश्वरी मंदिर में टेका माथा

Friday, Oct 12, 2018 - 12:01 PM (IST)

कांगड़ा : वीरवार को दूसरे नवरात्रे को लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर माता बज्रेश्वरी मंदिर में माथा टेकर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर अधिकारी नीलम ठाकुर ने बताया कि पहले नवरात्रे को 1 लाख 98 हजार 390 रुपए नकद, सोना एक ग्राम 300 मिलीग्राम व 141 ग्राम चांदी का चढ़ावा माता के चरणों में चढ़ाया गया। उन्होंने कहा कि इन नवरात्रों में पीले वस्त्र धारण किए अधिकतर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश व हरियाणा से आ रहे हैं। मंदिर अधिकारी ने कहा कि मंदिर न्यास की ओर से चलाई गई नि:शुल्क बस सेवा श्रद्धालुओं के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है और यह बस दिन भर लगभग 12 चक्कर लगाकर श्रद्धालुओं को कांगड़ा तहसील चौक से गुप्तगंगा धाम व बाईपास पर स्थित अच्छरा कुंड धाम ले जा रही है और वहां से श्रद्धालुओं को वापस सिंह द्वार तक ला रही है।
 

kirti