हॉटस्पॉट मुक्त हुआ जिला कांगड़ा, अनूही भी रेड जोन से बाहर

Friday, May 01, 2020 - 04:25 PM (IST)

कांगड़ा : हिमाचल का जिला कांगड़ा अब पूरी तरह से हॉटस्पॉट मुक्त हो गया है। गंगथ के बाद जवाली उपमंडल के कोरोना हॉटस्पॉट घोषित अनूही की 14 दिन की अवधि पूरी हो गई है। वहीं, टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन अनूही गांव के कोरोना पॉजिटिव युवक की दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। अब उसे टांडा के आईसोलेशन वार्ड से छुट्टी देकर 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है। इससे अब कोरोना हॉटस्पॉट की समयावधि पूरी होने के बाद अब गंगथ की तरह जवाली उपमंडल का अनूही इलाका भी रेड जोन से निकलकर ऑरेंज जोन की श्रेणी में आ गया है। पिछले 14 दिन से कर्फ्यू की सख्त पाबंदियों में कैद इस सील इलाके के लोगों को भी अन्य क्षेत्रों की तरह ही कर्फ्यू में ढील मिल सकेगी।

हालांकि, हॉटस्पॉट से ऑरेंज जोन में आने के बाद ग्रीन जोन का स्टेटस मिलने में कम से कम 28 दिन का वक्त निर्धारित किया गया है। यानी 28 दिन तक एक भी पॉजिटिव केस न आने पर किसी जोन को ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है। गौर रहे कि जवाली उपमंडल के अनूही गांव का उक्त कोरोना संक्रमित युवक जालंधर से चोरी-छिपे सीधे अपने घर पहुंच गया था और टांडा मेडिकल कॉलेज में युवक के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एहतियातन अनूही गांव के साथ आंबल और राजोल पंचायतों को पूरी तरह सील कर दिया गया था। लिहाजा, अब जिला कांगड़ा के दूसरे क्षेत्रों की तरह ही कर्फ्यू में ढील को लेकर अन्य राहतों के लिए इस सील इलाके के लोगों की नजरें जिला प्रशासन पर टिकी हैं।
 

Edited By

prashant sharma