होटल-ढाबों में घरेलू गैस के इस्तेमाल पर SDM ने लगाया जुर्माना

Saturday, Jun 24, 2017 - 04:17 PM (IST)

सुंदरनगर: मंडी जिला के सुंदरनगर में फल-सब्जी विक्रेताओं तथा होटलों-ढाबों में घरेलू गैस का उपयोग करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम की ओर से इनको 8830 रुपए जुर्माना लगाया है। उल्लेखनीय है कि नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के खिलाफ मुहिम चलाते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने फूड इंस्पेक्टर आतिश ठाकुर की अगवाई में मई और जून महीने में कार्रवाई करते हुए कुल 17 चालान काटे थे। इनमें से फल व सब्जी विक्रेताओं की ओर से दुकानों में रेट लिस्ट को नहीं लगाया गया था, जबकि होटलों व ढाबों के मालिकों द्वारा घरेलू गैस का सिलेंडर करते हुए पकड़ा था।


व्यापारियों को 8830 रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश  
इस दौरान विभाग की ओर से चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए थे। इस संबध में सभी व्यापारियों को एसडीएम की ओर से तलब किया गया था, जिनमें से 15 व्यापारी पेश हुए। कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार वेद प्रकाश ने व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें 8830 रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से समय-समय पर नियमों की अवहेलना करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी।