होटल-भवन मालिकों को बीच का रास्ता निकाल कर राहत दे सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 04:11 PM (IST)

मनाली: होटल एसोसिएशन मनाली के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष अनूप राम की अध्यक्षता में शहरी विकास, नगर नियोजन एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि टी.सी.पी. के मापदंडों को सरल कर किया जाए ताकि अनियमित होटलों व भवनों को नियमित किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को गंभीरता से ले ताकि परेशान भवन व होटल मालिकों को राहत मिल सके। अनूप राम ठाकुर ने मंत्री को सभी परिस्थितियों से अवगत करवाया और कुल्लू-मनाली के लोगों को पेश आ रही समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि टी.सी.पी. के मापदंड कठिन होने के कारण लोग अपने होटलों और घरों को नियमित नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार बीच का रास्ता निकाल कर समस्या का समाधान कर होटलियर और भवन मालिकों को राहत देने की कोशिश करे। मंत्री ने होटलियर प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सरकार प्रदेश वासियों के हितों व उनको आ रही मुश्किलों को लेकर गंभीर है। उन्होंने कहा कि एक्ट के अनुसार ही राहत देने का प्रयास रहेगा। सरकार इस समस्या को गंभीरता से ले रही है। विशेषज्ञों की सलाह भी ली जी रही है और उक्त विषयों को न्यायालय में रखा जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News