सोलन को पहचान दिलाने के लिए होटल एसोसिएशन की अनूठी पहल, ये Expert लेंगे Event में हिस्सा

Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:52 AM (IST)

सोलन(चिन्मय) : सोलन को पहचान दिलाने के लिए सोलन होटल एसोसिएशन ने अनूठी पहल शुरु की है। अधिक जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव रमिंदर बाबा ने बताया कि 15 मार्च से 18 मार्च तक सोलन में एक्सप्लोर सोलन इवेंट का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलन पर्यटन की दृष्टि से बेहद पिछड़ा हुआ है। यहां तक की पर्यटन से जुड़े लोग भी सोलन के बारे में नहीं जानते है। इसलिए पर्यटन से जुड़े 80 एक्सपर्ट्स को पूरे भारत वर्ष से सोलन में बुलाया जा रहा है ताकि वह सोलन को जाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उनकी मदद करें। उन्होंने बताया कि इवेंट में सभी मेहमानों को सोलन के रमणीक स्थलों जैसे बॉन मोनेस्ट्री, जटोली टैम्पल,धारों की धार, मोहन मीकिन हैरिटेज, मशरूम फार्म लेकर जाया जाएगा। साथ ही उन्हें पहाड़ी संस्कृति से रूबरू करवाया जाएगा और लजीज पहाड़ी व्यंजनों का जायका भी चखाया जाएगा।

kirti