यहां चिकित्सकों की कमी से बदहाल हैं स्वास्थ्य सेवाएं

Friday, Dec 02, 2016 - 01:20 PM (IST)

बिलासपुर : सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष डा. के.डी. लखनपाल ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिकित्सकों की कमी की वजह से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। मरीजों को शिमला या फिर पी.जी.आई. रैफर किया जा रहा है, जिससे लोगों को मानसिक परेशानी सहित आर्थिक नुक्सान भी हो रहा है। इतना ही नहीं, कुठेड़ा, पंजगाई, घुमारवीं, झंडूता, भराड़ी, बरठीं, स्वारघाट, मारकंड व जुखाला के स्वास्थ्य केंद्रों में भी डॉक्टरों की कमी चल रही है।

जिला अस्पताल में जूनियर कर्मचारियों द्वारा सीनियर कर्मचारियों को डराने-धमकाने के मामले कथित तौर पर आए हैं। इसी के चलते शायद 2 चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया, यह सब चिंता का विषय है। मंच के सदस्यों ओंकार कतना, ए.के. सुहील, रूप सिंह ठाकुर, रामनाथ धीमान, होशियार सिंह, कैप्टन प्रकाश चंद, चौधरी राम, सीता राम व नंद लाल शर्मा ने कहा कि स्कूलों के वार्षिकसमारोहों में केवल मेधावी विद्यार्थियों को ही सम्मानित किया जाना चाहिए, जबकि राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने की गलत परंपरा रुकनी चाहिए। वहीं के.डी. लखनपाल ने बताया कि मंच की बैठक 10 दिसम्बर को लद्दा के चौगान मंदिर में होगी।