टांडा में बाबा बना डाक्टरों व स्टाफ के लिए आफत

Monday, May 13, 2019 - 12:07 PM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज व अस्पताल टांडा के आपातकालीन विभाग में एक बाबा डाक्टरों, रोगियों व वहां कार्य कर रहे स्टाफ के लिए आफत बन गया है। उसे जब भी कुछ खाना-पीना या बाहर जाना हो तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगता है। यहां तक कि गालियां देने में भी उतारू हो जाता है। बताया जा रहा है कि यह 4 दिन से टांडा अस्पताल में उपचाराधीन है, जिसकी टांग का आप्रेशन हुआ है। इस बाबा का चिकित्सकों ने आप्रेशन तो कर दिया है लेकिन अब वह घर जाने को तैयार नहीं है। इसके चलते अस्पताल प्रशासन को मजबूरी में इसे टांडा के आपातकालीन विभाग में रखा गया है।

सारा दिन यह आपातकालीन विभाग में शोर मचाकर रोगियों, डाक्टरों तथा अन्य स्टाफ को परेशान कर रहा है। बताया जा रहा है जब भी इस बाबा को घर भेज दिया जाता है तो वह फिर 108 एम्बुलैंस को बुलाकर वापस आ जाता है। टांडा के चिकित्सा अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह बाबा नगरोटा सूरियां का निवासी है, इसके लिए उन्होंने नगरोटा सूरियां के एस.डी.एम. तथा उपायुक्त कांगड़ा से बात की है। उन्होंने बताया कि उनका जो भी निर्णय होगा, उसके उपरांत इस पर कार्रवाई की जाएगी।

kirti