टांडा में थायराइड किट खत्म, टैस्ट बंद

Friday, May 03, 2019 - 12:28 PM (IST)

कांगड़ा : डा. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में थायराइड टैस्ट करने की किट खत्म होने से रोगियों के टैस्ट नहीं हो पा रहे हैं, जिससे वहां आने वाले रोगियों को अधिक धनराशि खर्च कर के निजी प्रयोगशालाओं में जा कर अपने टैस्ट करवाने पड़ रहे हैं। इन दिनों टांडा में थायराइड के टैस्ट नहीं हो रहे हैं, क्योंकि वहां पर इस टैस्ट करवाने की किट ही खत्म हो गई है। बताया जाता है यह टैस्ट इतना महत्वपूर्ण है कि अक्सर इस टैस्ट को करवाने की जरूरत पड़ ही जाती है। इसमें एक दिलचस्प पहलू यह भी है कि थायराइड के टैस्ट के लिए टांडा की प्रयोगशाला में टैस्ट की रिपोर्ट 3 दिनों के उपरांत दी जाती है जबकि निजी तथा एस.आर.एल. लैब में यह रिपोर्ट 2 से 3 घंटे के उपरांत दे दी जाती है।

इसका कारण बताया जाता है कि निजी प्रयोगशालाओं में उनकी मशीनें नई व आधुनिक हैं। इस बाबत टी.एम.सी. के एम.एस. डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पिछने दिन से थायराइड के टैस्ट संभव नहीं हो पा रहे हैं क्योंकि इसकी किट खत्म हो चुकी है। इसका ऑर्डर सप्लायर को दे दिया गया है जैसे ही 1-2 दिनों में किट आ जाएगी इसके टैस्ट शुरू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि थायराइड की मशीन महंगी होने के कारण टी.एम.सी. में नहीं है। निजी लैब वालों के पास यह महंगी मशीन है तो वह 3 घंटे में इसकी रिपोर्ट दे देते हैं।
 

kirti