बुजुर्ग को चारपाई पर पहुंचाया अस्पताल, महीनों से अधर में लटका सड़क का काम

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:47 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ग्राम पंचायत मुहल विकास खंड देहरा वार्ड नंबर 4 की एक 80 साल की बुजुर्ग ख्यालो देवी को चारपाई पर लेटाकर उसके परिजनों द्वारा नजदीकी अस्पताल पहुंचाना पड़ा। सड़क की खस्ताहालत व यहां बीच सड़क में फैंकी गई बजरी के कारण ये मामला पेश आया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिल रहा है और उन्होंने अपने पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। साथ ही चेतावनी दी है कि कसेटी व टकरेड़ को जोडऩे वाला रोड जल्द बनाया नहीं गया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ग्रामीणों में सीनियर सिटीजन ईश्वर राणा सहित स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि इस रोड को बनते लगभग 3 से 4 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक 100 मीटर रास्ता भी नहीं बन पाया है, जबकि महज 240 मीटर इस पूरे रास्ते का निर्माण होना है। मनरेगा के तहत पंचायत द्वारा इस कार्य को करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 8 लाख 36 हजार रुपए इस रोड के लिए स्वीकृत हुए हैं। लोगों का आरोप है कि आए दिन सड़क के कार्य को लेकर बहानेबाजी की जा रही है। इस बारे मुहल पंचायत प्रधान सुभाष भगोरिया ने कहा कि लेबर न मिलने की वजह से इस कार्य में अड़चन आई है। उन्होंने कहा कि लेबर को सोमवार से काम शुरू करने को कहा गया है। जल्द ही रोड का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
बीच सड़क में बजरी फैंकने से खासे नाराज दिखे लोग
हैरानी की बात ये है कि पंचायत द्वारा रोड के कार्य के लिए बजरी भी मंगवाई गई तो और इसके ढेर बीच सड़क में ही लगा दिए गए हैं, जिससे लोग खासे नाराज हैं। इन बजरी के ढेरों पर गाड़ी तो क्या पैदल जाने वाले लोगों को भी मुश्किलें आ रही है। आरोप है कि 15 दिन से बजरी बीच सड़क में पड़ी खराब हो रही है, लेकिन इसे हटाया नहीं जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News