निजी अस्पताल की लापरवाही का मामला, ऑपरेशन के बाद पेट में ही छोड़ दी पाइप

Monday, Apr 10, 2017 - 02:01 PM (IST)

हमीरपुर: हमीरपुर में एक निजी अस्पताल द्वारा कथित लापरवाही का एक मामला सामने आया है। पनोह गांव के पीड़ित युवक विपिन कुमार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सिंह डोगरा के समक्ष अस्पताल प्रशासन द्वारा उनके जीवन से किए गए खिलवाड़ की सारी बात रखी। पीड़ित ने बताया कि जिला के एक निजी अस्पताल में उसने 2014 में पत्थरी का ऑपरेशन करवाया था, जिसके करीब एक वर्ष बाद उसके पेट में दोबारा दर्द उठने लगी। जब उसने इसकी अन्य सरकारी अस्पताल में जांच करवाई तो पता चला कि पेट में पत्थरी के ऑपरेशन के दौरान एक पाइप रह गई है जो कि एक सप्ताह बाद बाहर निकाली जानी चाहिए थी। जब वह इस मामले में उस अस्पताल प्रशासन से मिले तो उन्होंने टालमटोल कर उन्हें वापस भेज दिया।


अस्पताल प्रशासन मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे
उसने बताया कि अस्पताल वाले भारी फीस वसूलने के उपरांत भी मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं रविंद्र सिंह डोगरा ने उक्त पीड़ित की सारी समस्या को सुना तथा तुरंत उक्त मामले में एक शिकायत पत्र डी.सी. हमीरपुर को भेजा। उन्होंने मांग की है कि जल्द उक्त मामले में जिला प्रशासन जांच करे तथा उक्त निजी अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि मरीजों के स्वास्थ्य के प्रति खिलवाड़ न हो सके।