अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं, कौन करेगा इलाज

Saturday, Dec 03, 2016 - 01:45 PM (IST)

सोलन: सोलन के अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं मिलते तो रोगी कहां जाएं जनाब। यह कहना है अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के लिए आए रोगियों का जिन्हें दोपहर बाद एक बजे तक भी चिकित्सक नहीं मिल पाए थे। पूरा दिन मरीज चिकित्सकों के इंतजार में बैठे रहे और बाद में उन्हें निजी क्लीनिकों की ही शरण में जाना पड़ा। यह कोई नई बात नहीं चिकित्सकों की कमी के कारण यहां रोजाना यही हालात रहते हैं। इसके बारे में अस्पताल प्रशासन ने कई बार स्थानीय मंत्री व उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। शुक्रवार को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में रोजाना की तरह रोगियों की खूब भीड़ लगी थी लेकिन चिकित्सकों के न मिलने पर मरीजों को घंटों तक लाइनों में व फर्श पर बैठकर इंतजार करना पड़ा। यहां पर जिला सोलन के अलावा सिरमौर के दूरदराज क्षेत्रों से और जिला शिमला के कई क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए आए थे। 


आइए डालते हैं अस्पताल के स्टाफ पर एक नजर
अस्पताल में गायनी और सर्जरी में केवल एक-एक चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं जबकि यहां मरीजों की संख्या काफी अधिक है। यह एक-एक चिकित्सक ही ओ.पी.डी., आप्रेशन, वार्ड, एमरजैंसी व अन्य ड्यूटियां भी दे रहे हैं। मैडीसन में 4 चिकित्सक कार्यरत हैं लेकिन उनका भी हाल सुनिए। इनमें से एक चिकित्सक लंबी छुट्टियों पर चल रहा है व एक चिकित्सक की ड्यूटी टी.बी. सेनेटोरियम में लगी है एम.एस. के छुट्टी पर होने से एक चिकित्सक एम.एस. का अतिरिक्त कार्यभार भी देख रहे हैं और एक चिकित्सक ऑन कॉल हैं।