Watch Video: यहां अस्पताल में डॉक्टरों की सामने आई बड़ी लापरवाही

Monday, Dec 12, 2016 - 10:45 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): हिमाचल के सुंदरनगर जिले में सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां एक नवजात शिशु की डॉक्टर न आने पर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि शनिवार दोपहर 2.15 मिनट पर बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टर एक बार भी बच्चे को देखने नहीं आया। इस बात से खफा परिजन सुंदरनगर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाने गए तो पुलिस ने नवजात शिशु का पोस्टमार्टम करवाने को कहा।


बच्चे के जन्म के बाद एक बार भी नहीं देखने आए डॉक्टर
चांबी पंचायत निवासी मृत बच्चे के पिता कृष्ण कुमार व चाचा ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद एक बार भी डॉक्टर उसे देखने नहीं आया। इस कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में मौजूद मॉनिटरिंग मशीन सही रीडिंग नहीं दे रही है, उसका ऑटोकट ऑफ व टैंपरेचर कंट्रोल सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। अभी हाल ही 10 दिन पहले इस मशीन को ठीक करवाया गया था, लेकिन यह अभी भी सही रीडिंग नहीं दे रही है। कृष्ण कुमार ने बताया कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर विशेषज्ञ डॉक्टर को बार-बार बुलाया गया, लेकिन डॉक्टर साहब से फोन पर ही उपचार बताया। इसके सुबह 9 बजे बच्चे ने दम तोड़ दिया।