HPU में गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित कर दिल्ली रवाना हुए राष्ट्रपति कोविंद

Tuesday, Oct 30, 2018 - 03:00 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 24वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 गोल्ड मेडलिस्ट को सम्मानित कर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।


दीक्षांत समारोह में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रपति ने बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। बताया जा रहा है कि सम्मानित होने वाले गोल्ड मेडलिस्ट में ज्यादातर छात्राएं थी।


समारोह में आए सभी पीएचडी छात्रों को उपाधियां और गोल्ड मेडलिस्ट छात्रों को मेडल विवि के कुलाधिपति और राज्यपाल आचार्य देवव्रत द्वारा बांटी गई।


समारोह में आए विद्यार्थियों से राष्ट्रपति ने कई विचार साझा किए और उन्हें प्रेरित किया। बता दें कि राष्ट्रपति पद संभालने के बाद रामनाथ कोविंद की हिमाचल में यह दूसरी यात्रा थी। इससे पहले वह इसी साल मई में चार दिन के लिए हिमाचल दौरे पर आए थे। 

Ekta