यहां हनीमून की आड़ में देह व्यापार का गोरखधंधा खूब फलफूल रहा

Monday, Jun 10, 2019 - 11:48 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): किसी भी तरह के गोरखधंधे, गैर कानूनी कार्य व नशा तस्करी के लिए इससे जुड़े लोग नए-नए तरीके अपना रहे हैं। पुलिस को चकमा देने के लिए शातिर कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हनीमून की आड़ में भी देह व्यापार का गोरखधंधा फलफूल रहा है। कई रैकेट ऐसे हैं जो दूल्हा-दुल्हन के वेश में जोड़ों को भेज रहे हैं। ऐसे गिरोह ज्यादातर दिल्ली व चंडीगढ़ में सक्रिय हैं। कोई व्यक्ति जब मौज मस्ती करने के मकसद से शिमला, कुल्लू, मनाली व धर्मशाला आदि इलाकों का रुख करना चाहे तो वह इन गिरोहों से संपर्क करता है। गिरोह उसे किसी लड़की के साथ भेज देते हैं। इस जोड़े को दूल्हा और दुल्हन का वेश दिया जाता है। ऐसे कई जोड़े हनीमून कपल्स बनकर हिमाचल प्रदेश की वादियों में मौज मस्ती करने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पुलिस विभाग ने महिला पुलिस कर्मियों की एक टीम को इस तरह की गतिविधियों को टे्रस करने के लिए मोर्चे पर तैनात किया हुआ है।

पकड़े जा रहे रैकेट

कुछ दिन पहले पुलिस ने मनाली में भी रेड करके ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया था। पिछले साल भी पुलिस ने ऐसे ही रैकेट को पकड़ा था। उस प्रकरण में खुलासा हुआ था कि एक महिला और उसका पति इस रैकेट को चलाते थे। उन्होंने यहां पर एक होटल भी लीज पर लिया था और एक वैबसाइट के जरिए वे गोरखधंधे को आप्रेट कर रहे थे। महिला ने मामले में आत्मसमर्पण किया था और उसके पति को पुलिस ने पंजाब के संगरूर से दबोचा था।

kirti